Parvati Chalisa: हिंदू धर्म में, देवी पार्वती को आदिशक्ति, महाशक्ति, जगदंबा, और भवानी आदि नामों से जाना जाता है। वे भगवान शिव की पत्नी और सती का पुनर्जन्म हैं। देवी पार्वती को समस्त सृष्टि की जननी और पालनहारी माना जाता है। वे सभी देवताओं की अधिष्ठात्री देवी हैं। श्री पार्वती चालीसा एक भक्ति श्लोक है जो देवी पार्वती की स्तुति करता है। श्री पार्वती चालीसा का पाठ करने से देवी पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति प्राप्त होती है। अगर आप भी अपने जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना रखते हैं तो प्रतिदिन आपको श्री पार्वती चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए ।
॥ दोहा ॥
जय गिरी तनये दक्षजे
शम्भू प्रिये गुणखानि ।गणपति जननी पार्वती
अम्बे! शक्ति! भवानि ॥
॥ चौपाई ॥
ब्रह्मा भेद न तुम्हरो पावे ।
पंच बदन नित तुमको ध्यावे ॥षड्मुख कहि न सकत यश तेरो ।
सहसबदन श्रम करत घनेरो ॥तेऊ पार न पावत माता ।
स्थित रक्षा लय हिय सजाता ॥अधर प्रवाल सदृश अरुणारे ।
अति कमनीय नयन कजरारे ॥ललित ललाट विलेपित केशर ।
कुंकुंम अक्षत शोभा मनहर ॥कनक बसन कंचुकि सजाए ।
कटी मेखला दिव्य लहराए ॥कंठ मदार हार की शोभा ।
जाहि देखि सहजहि मन लोभा ॥बालारुण अनंत छबि धारी ।
आभूषण की शोभा प्यारी ॥नाना रत्न जड़ित सिंहासन ।
तापर राजति हरि चतुरानन ॥इन्द्रादिक परिवार पूजित ।
जग मृग नाग यक्ष रव कूजित॥गिर कैलास निवासिनी जय जय ।
कोटिक प्रभा विकासिनी जय जय ॥त्रिभुवन सकल कुटुंब तिहारी ।
अणु अणु महं तुम्हारी उजियारी ॥हैं महेश प्राणेश तुम्हारे ।
त्रिभुवन के जो नित रखवारे ॥उनसो पति तुम प्राप्त कीन्ह जब ।
सुकृत पुरातन उदित भए तब ॥बूढ़ा बैल सवारी जिनकी ।
महिमा का गावे कोउ तिनकी ॥सदा श्मशान बिहारी शंकर ।
आभूषण हैं भुजंग भयंकर ॥कण्ठ हलाहल को छबि छायी ।
नीलकण्ठ की पदवी पायी ॥देव मगन के हित अस किन्हो ।
विष लै आपु तिनहि अमि दिन्हो ॥ताकी तुम पत्नी छवि धारिणी ।
दुरित विदारिणी मंगल कारिणी ॥देखि परम सौंदर्य तिहारो ।
त्रिभुवन चकित बनावन हारो॥भय भीता सो माता गंगा ।
लज्जा मय है सलिल तरंगा ॥सौत समान शम्भू पहआयी ।
विष्णु पदाब्ज छोड़ि सो धायी ॥तेहि कों कमल बदन मुरझायो ।
लखी सत्वर शिव शीश चढ़ायो ॥नित्यानंद करी बरदायिनी ।
अभय भक्त कर नित अनपायिनी ॥अखिल पाप त्रयताप निकन्दिनी ।
माहेश्वरी हिमालय नन्दिनी ॥काशी पुरी सदा मन भायी ।
सिद्ध पीठ तेहि आपु बनायी ॥भगवती प्रतिदिन भिक्षा दात्री ।
कृपा प्रमोद सनेह विधात्री ॥रिपुक्षय कारिणी जय जय अम्बे ।
वाचा सिद्ध करि अवलम्बे ॥गौरी उमा शंकरी काली ।
अन्नपूर्णा जग प्रतिपाली ॥सब जन की ईश्वरी भगवती ।
पतिप्राणा परमेश्वरी सती ॥ 30तुमने कठिन तपस्या कीनी ।
नारद सों जब शिक्षा लीनी ॥अन्न न नीर न वायु अहारा ।
अस्थि मात्रतन भयउ तुम्हारा ॥पत्र घास को खाद्य न भायउ ।
उमा नाम तब तुमने पायउ ॥तप बिलोकी ऋषि सात पधारे ।
लगे डिगावन डिगी न हारे ॥तब तब जय जय जय उच्चारेउ ।
सप्तऋषि निज गेह सिद्धारेउ ॥सुर विधि विष्णु पास तब आए ।
वर देने के वचन सुनाए ॥मांगे उमा वर पति तुम तिनसों ।
चाहत जग त्रिभुवन निधि जिनसों ॥एवमस्तु कही ते दोऊ गए ।
सुफल मनोरथ तुमने लए ॥करि विवाह शिव सों भामा ।
पुनः कहाई हर की बामा ॥जो पढ़िहै जन यह चालीसा ।
धन जन सुख देइहै तेहि ईसा॥
॥ दोहा ॥
कूटि चंद्रिका सुभग शिर,
जयति जयति सुख खानिपार्वती निज भक्त हित,
रहहु सदा वरदानि ।
पार्वती चालीसा PDF Download | Shree Parvati Chalisa PDF Download
पार्वती चालीसा PDF Download | View Chalisaश्री पार्वती चालीसा की फोटो | Shree Parvati Chalisa Photo
इस विशेष लेख के जरिए हम आपको पार्वती चालीसा (Parvati Chalisa) जी की चालीसा की फोटो प्रदान कर रहे हैं, इस फोटो को डाउनलोड करके आप अपने मित्रों व परिवारजनों को साझा कर सकते हैं।
Download Image Parvati Chalisa
यहाँ अन्य चालीसा भी पढ़े:- शिव चालीसा | शनि देव चालीसा | महालक्ष्मी चालीसा
Conclusion
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया पार्वती चालीसा पर लेख आपको पंसद आया होगा।यदि आपके मन में किसी तरह के सवाल है, तो उन्हें कमेंट बॉक्स में दर्ज करें, हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने का प्रयास करेंगे।आगे भी ऐसे रोमांच से भरे लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट जन भक्ति पर रोज़ाना विज़िट करे, धन्यवाद!
FAQ’S
Q. माता पार्वती को किन नामों से जाना जाता है?
Ans. माता पार्वती को आदिशक्ति, महाशक्ति, जगदंबा, और भवानी आदि नामों से जाना जाता है।
Q. माता पार्वती के पिता कौन थे?
Ans. माता पार्वती के पिता हिमालय पर्वत के राजा थे।
Q. माता पार्वती की कितनी संतान थीं?
Ans. माता पार्वती की दो संतान थीं। एक पुत्र गणेश और एक पुत्र कार्तिकेय।
Q. माता पार्वती को किस रूप में पूजा जाता है?
Ans. माता पार्वती को कई रूपों में पूजा जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख रूप हैं – दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती, वैष्णवी इत्यादि।
Q. माता पार्वती का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन सा है?
Ans. माता पार्वती का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कामाख्या मंदिर है। यह मंदिर भारत के असम राज्य में स्थित है।